इस बार प्रवासी नहीं ब्रजवासी को चुनेंः गौरव;

Spread the love

बसपा ने प्रचार अभियान को ने पकड़ी रफ्तार ; महावन तहसील के दर्जन भर गांवों में किया जनसंपर्क

जन चेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

बहुजन समाज पार्टी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को पार्टी नेताओं ने महावन तहसील के दर्जनभर गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के पुत्र गौरव सिंह ने लोगों से घर घर जाकर संपर्क किया और आशीर्वाद मांगा। नुक्कड सभा में गौरव सिंह ने मतदाताओं से कहा कि वह इस बार स्थानीय व्यक्ति को चुनें। ऐसे व्यक्ति को चुनें जो हर सुख दुख में आप के साथ खड़ा रह सके। ऐसे व्यक्ति को चुने जिससे आप जरूरत पडने पर किसी भी समय मिल सकें और किसी भी समय अपने गांव और मोहल्ले में बुला सकें। लुभावने वादे कर आप को और वादों को भुला देने वालों को इस बार आप भी भुला दें। जिससे उन्हें अपनी करनी का अहसास हो सके। इस बार आप अपने को चुनें स्थानीय को चुनें और हेलीकॉप्टर लैंडिंग करने वालों को बता दें कि प्रवासी नहीं ब्रजवासी ही हमारी ही हमारी समस्याओं को समझ सकता है और उनका समाधान करा सकता है। गौरव सिंह ने महावन के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, महर्षि वाल्मीकि और भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मनोहरपुर गांव में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने पहुंचे। तहसील के गांव मनोहरपुर, हयातपुर, अजय नगर आदि दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान हरभजन पहलवान, नगर पंचायत महावन अध्यक्ष सोनवीर सिंह सिंह, सेक्टर अध्यक्ष पवन कुमार, भागीरथ, मेला समिति अध्यक्ष बनी सिंह, पार्षद मनोज कुमार, खजान सिंह, नईम कुरैशी, राजवीर सिंह, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे। राजेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, केपी सिंह, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।