शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) द्वारा मनाई गई छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/शुभम निपाने

गोंदिया : अखंड महाराष्ट्र के निर्माता जिनके पराक्रम से अच्छे से अच्छे योद्धा मैदान में कापते थे. जिन्होंने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की ऐसे महान प्रतापी छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती दो रूपों में मनाई जाती है. एक तारीख के अनुसार अर्थात १९ फरवरी और दूसरी तिथी के अनुसार २८ मार्च को मनाई जाती है. छत्रपति शिवाजी महाराज इनकी जयंती निमित्त कार्यालय, सूर्याटोला, मनोहर चौक, नेहरू चौक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया द्वारा पूजा अर्चना की गई व अनेकों ने इस अवसर पर शिवसेना में प्रवेश किया. साथ ही नेहरु चौक में महाप्रसाद का वितरण किया गया.

जयंती के इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंकज एस यादव, तेजराम मोरघड़े, सुनील लांजेवार, हरिश तुलसकर, समीर लोहित,अनिल कुमार मेश्राम, संजू समशेरे, विनीत मोहिते,विकी बोमचर, कपिल नेवारे, वंदना मस्के महिला आघाड़ी , प्रवीण धामडे, कपिल नेवारे, लक्ष्मण , तरुण कानोजिया, दिनेश राउत व अनेक उपस्थित थे.