जनचेतना/गोंदिया-भंडारा
गोंदिया. भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन 34 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किये. देर रात तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी थी, पहले दिन से 40 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन पत्र दाखिल किये. गुरुवार को नामांकन आवेदनों की जांच में 22 अभ्यर्थियों के आवेदन योग्य पाये गये तथा 18 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न त्रुटियों के कारण अमान्य कर दिये गये. पात्र 22 आवेदनों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवारों के 3 आवेदन, पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों के 4 आवेदन और 15 स्वतंत्र उम्मीदवारों आवेदन शामिल हैं. कुल उम्मीदवारी आवेदन में डॉ. प्रशांत पडोले (कांग्रेस), सुनील मेंढे (भाजपा), चैतराम कोकसे (निर्दलीय), सूर्यकिरण नंदागवली (निर्दलीय), शरद इटवले (निर्दलीय), सेवक वाघाये (निर्दलीय), विलास ( लेंडे (लोक स्वराज पार्टी), अरुण गजभिये (निर्दलीय), तुलसीराम गेडाम (निर्दलीय), गिरिधर खालोदे (निर्दलीय), विनोद बडोले (निर्दलीय), के.एल. रामटेके (निर्दलीय), शरद दहिवले (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), रामचन्द्र मतदार संघ निवकि आगासे (निर्दलीय), डॉ. सोमदत्त करंजेकर (निर्दलीय), अजय कुमार चेलिबोइना (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), योगेश नारनवरे (भीमसेना), यूप कुमार पंचबुद्धे (देश जनहित पार्टी), प्रदीप ढोबले (निर्दलीय), एड. धनंजय राजाभोज (निर्दलीय), सुजीत उइके (बलिराजा पार्टी), गिरीश तांडेकर (निर्दलीय), ओमप्रकाश रहांगडाले (निर्दलीय), केशव कहालकर (निर्दलीय), शांताराम जलते (बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी), संजय केवट (वंचित बहुजन आघाड़ी), सतीश बंसोड़ (निर्दलीय), रतन सुखदेवे (बहुजन मुक्ति पार्टी), नरेश गजभिये (निर्दलीय), संजय कुंभलकर (बसपा), देवीलाल नेपाले (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), विठोबा करांडे (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मुनीश्वर काटेखाये (निर्दलीय), बेनीराम फुलबांधे अभिनव भारत जनसेवा पार्टी), उमाजी बिसेन (निर्दलीय), सुहास कुंडे (निर्दलीय), आकाश जिबकाटे (निर्दलीय), अजय कुमार भारतीय (निर्दलीय), सुमित पांडे (निर्दलीय), वीरेंद्र कुमार जायसवाल (निर्दलीय), विलास राउत (निर्दलीय) का आवेदन भी शामिल है.
कुंभलकर बीजेपी से निलंबित
दिसंबर 2016 में हुए नगर परिषद चुनाव में भाजपा के नामांकन पर पार्षद चुने गए संजय कुंभलकर ने इस लोकसभा चुनाव में बसपा से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है. एक पत्र में कहा गया है कि भाजपा के महासचिव होने के बावजूद बगावत करने के कारण उन्हें तत्काल पार्टी से निलंबित किया जा रहा है. इस आशय का पत्र भजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बालबुद्धे ने जारी किया है.