जनचेतना/गोंदिया
गोंदिया जिला परिषद के सामने शहर के बाहर सारस चौक का कुछ साल पहले प्रेम का प्रतिक की पहचान सारस पक्षी के जोड़े की प्रतिकृती लगाकर सौंदर्यीकरण की ओर से अनदेखी होने से उजड़ता नजर आ रहा है. उल्लेखनीय है की शहर के बाहर आमगांव मार्ग पर जिला परिषद, जिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय है. इस मार्ग पर आमगांव – सालेकसा, गोरेगांव बाईपास, बालाघाट, तिरोड़ा बाईपास चौराहा है. चौराहे का कुछ साल पहले अदानी फाउंडेशन ने सौंदर्यीकरण क्या था इस पर हजारो रूपये खर्च किये गए. प्रेम के प्रतिक सारस के अलिंगन में जोड़े को इस चौक में बनाया गया है. जिप चौक का यह सौंदर्यीकरण और एक जैसे पक्षियों के जोड़े की प्रतिकृति आने जानेवाले लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी. आज की स्थिती में सौंदर्यीकरण जर्जर स्थिती में है संबधित विभाग की ओर से ध्यान नही देने से वह कचरे और झाड़ियो से घिरा है. जर्जरता की स्थिती पर नजर डालने पर पता चलता है की सौंदर्यीकरण ओअर खर्च किये गए हजारो रूपये की राशी व्यर्थ चली गई है.
यातायात सिग्नल बंद
जिला परिषद चौक पर भारी वाहनों का जमावडा लगा रहता है. यातायात को सुचारू बनाने यातायात सिग्नल लगाए गए है. किंतु वह भी कई दिनों से बंद है. जिससे यहाँ हादसों का डर हमेशा बना रहता है. यातायात पुलिस तैनात होने के बावजूद वाहन चालक अपनी मर्जी से वाहनों को दौड़ा रहे है.