शिवसेना (उबाठा) के नेताओ ने कहा यदि कांग्रेस एकला चलो का नारा करेगी तो शिवसेना (उबाठा) पूरी ४२ सीट पे लढेगी
अनंत चेतना/गोंदिया : हाल ही में गोंदिया की राजनीती में नया भूचाल आया है. जैसे की देश में लगातार राजनीती के इस संग्राम में कई नेता पार्टिया बदलते नजर आते है तो कभी घर वापसी कर लेते है वैसे ही एक नजारा गोंदिया विधानसभा में देखने को मिला है. गोंदिया विधानसभा में २०१९ में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लिया था.परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और ५ वर्ष भाजपा में कार्य करने के बाद उन्होंने फिर से भाजपा से इस्तीफ़ा देकर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कांग्रेस में घरवापसी करने का निर्णय ले लिया है. प्रेस वार्ता में उन्होंने शिवसेना के दो टुकड़े होने का और शिवसेना कमजोर है ऐसा व्याख्यान किया था जिसको लेकर गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) ने शासकीय विश्राम गृह, गोंदिया में प्रेस वार्ता लेकर पूर्व विधायक के व्याख्यान का तीव्र निषेध किया है.
प्रेस वार्ता में शिवसेना के नेताओ ने यह भी कहा की वह गोंदिया विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ नेताओ से मांग किए है और शिवसेना (उबाठा) गोंदिया विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और कुछ दिन पूर्व ही लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए जिसमे पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पुरे तरीके से भाजपा का कार्य किया था और एक तरफ वह भाजपा से इस्तीफ़ा देने के बाद भाजपा में ३५ हजार की बढ़त दिलाने का दावा कर रहे है और वही दुसरी तरफ वह गोंदिया में कांग्रेस का गढ़ है इसीलिए यहाँ से कांग्रेस लड़ेगी ऐसा कहते है ऐसी दोहरी भूमिका पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने नही निभाना चाहिए ऐसा भी गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) के नेताओ ने आरोप लगाए है.
शिवसेना (उबाठा) के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस में युवासेना के जिला अधिकारी हरीश तुलसकर ने कहा की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गोंदिया विधानसभा का टिकट लेकर रहेगी और वह पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के व्याख्यान का तीव्र निषेध करती है और कांग्रेस जिस प्रकार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले इन्हें भावी मुख्यमंत्री बनाने का नारा लेकर चल रही है लेकिन उन्होंने यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह महाविकास आघाडी में है और महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार पक्षप्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे है और महाविकास आघाडी के नेता यह निर्णय करेंगे की महाविकास आघाडी के तरफ से मुख्यमंत्री का दावेदार कौन होगा ऐसा युवासेना के जिला अधिकारी हरीश तुलसकर ने कहा.
पत्रकारों के चर्चा किए जाने पर शिवसेना (उबाठा) के गोंदिया शहर अध्यक्ष राजेश कनोजिया ने कहा की अगर कांग्रेस विधानसभा भी लड़ेगी और नगर पालिका अध्यक्ष भी लड़ेगी तो ४२ सीटो पर शिवसेना लड़ेगी ऐसी जानकारी शिवसेना (उबाठा) के गोंदिया शहर अध्यक्ष राजेश कनोजिया ने दी और शिवसेना को टिकट मिलना चाहिए क्योकि वह जिले में केवल गोंदिया विधानसभा के टिकट की मांग कर रहे है और शिवसेना पूर्ण रूप से टिकट की दावेदारी करेगी.
शिवसेना के शोशल मिडिया प्रमुख हर्षल पवार ने कहा की महाराष्ट्र में शिवसेना के वजह से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है और यदि शिवसेना (उबाठा) जो निर्णय करेगी उसके मुताबिक वह वरिष्ठो के आदेशानुसार कार्य करेंगे और पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के व्याख्यान की शिकायत शिवसेना के वरिष्ठ नेता पूर्व विदर्भ के संपर्क प्रमुख भास्कर जाधव, अजयसिंह राजपूत, बाबा ठाकुर, नरेश मालवे, से की है. साथ ही प्रेस वार्ता में यह भी कहा की गोंदिया की कांग्रेस ने अपना जमीर जिंदा रखना चाहिए ना की किसी के घर से कांग्रेस चलेगी ऐसा करना चाहिए ऐसा भी शिवसेना के शोशल मिडिया प्रमुख हर्षल पवार ने कहा.
प्रेस कांफ्रेंस में युवासेना के जिला अधिकारी हरीश तुलसकर, गोंदिया शहर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, शोशल मिडिया प्रमुख हर्षल पवार, चुनेश पटले, अशोक अरखेल, अनिल मेश्राम, सोनू चंद्रवंशी, संजू शमशेरे, विनीत मोहिते, जुबेर खान, विक्की बोमचेरे,मुकेश दहीकर इत्यादि कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.