स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार की खूबसूरत पहल, विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे देश के किसान

Spread the love

जनचेतना/नई दिल्ली/सचिन बोपचे : भारत की आजादी का 78वां महोत्सव कल मनाया जाएगा। जिसके लिए पूरे देश वासी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए है। वहीं इस खास अवसर पर केंद्र सरकार की एक खूबसूरत पहल सामने आई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम में देश के अन्नदाताओं को शामिल होने निमंत्रण दिया गया है।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम के लिए 1,000 से अधिक किसानों और उनके जीवनसाथियों को राष्ट्रीय राजधानी में आमंत्रित किया है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह करेंगे बातचीत

मिली जानकारी के अनुसार पीएम-किसान सम्मान निधि योजना और पीएम फसल बीमा योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के आमंत्रित लाभार्थी 15 अगस्त को पूसा के सुब्रमण्यम हॉल में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत करेंगे। इस खास मौके पर राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहेंगे।इसके साथ ही जानकारी इस अवसर पर चौहान राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) का शुभारंभ करने वाले हैं, जो समय पर कीट प्रबंधन सलाह प्रदान करने के लिए ‘एआई’ और ‘मशीन लर्निंग’ का लाभ उठाने वाली एक डिजिटल पहल है। मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल वाली इस प्रणाली का उद्देश्य वास्तविक समय के आंकड़े और उन्नत विश्लेषण के माध्यम से फसल के नुकसान को कम करना और उत्पादकता को बढ़ावा देना है।

मंत्रालय ने दी जानकारी

इसके साथ ही मंत्रालय ने इस मामले में जानकारी देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि, एनपीएसएस किसानों को कार्रवाई योग्य जानकारी प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा, जिससे उन्हें अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए निर्णय लेने में मदद मिलेगी।