विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर उठाना आवश्यक – संदीप बानेवार

Spread the love

मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरीत

अनंत चेतना/गोंदिया/ विजेंद्र मेश्राम : विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर उठाना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि अनेक गरजू विद्यार्थि जो कि शिक्षा क्षेत्र मे आगे बढना चाहते है वे आज भी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने कि वजह आगे बढ नही पाते ऐसे प्रत्येक नागरिक ने ऐसे मे विद्यार्थीयो की मदद करनी चाहिए उक्त आशय के उद्गार मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट टेमनी के अध्यक्ष संदीप बानेवार ने व्यक्त किए वे गोंदिया तहसील अंतर्गत टेमनी (गोंदिया) स्थित उच्च प्राथमिक पाठशाला मे आयोजित मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट टेमनी के माध्यम से स्कुली विद्यार्थियों को बैग वितरन कार्यक्रम के के अवसर पर बोल रहे थे जिला परिषद उच्च प्राथमिक पाठशाला टेमनी मे विद्यार्थीयो को स्कुल बैग वितरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बच्चों को स्कूल बैग वितरीत किये गये.

इस अवसर पर ग्राम के संरपच योगेश पटले, उपसंरपच शैलेश डोंगरे, मुख्याध्यापक उके,शाला व्यवस्थापन समीती अध्यक्ष राजेश आम्बाडारे, मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट टेमनी अध्यक्ष संदीप बानेवार, सचिव शारदा बानेवार, ग्राम पंचायत सदस्य किर्ती भेलावे,रीना किरनापुरे, पोलीस पाटील प्रियंका नादंने, रोजगार सेवक दुर्योधन वंजारी,संगनक चालक ओमकार पारधी आदी पाठशाला के शिक्षक, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट के सदस्य विद्यार्थी उपस्थित थे.