जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान महिला सभा की एक बैठक गोविंद नगर स्थित भार्गव भवन पर शिक्षाविद मालती भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित महिलाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम जी का प्रादुर्भाव दिवस 7 मई से प्रारंभ होकर 11 मई को संपन्न होगा 7 मई को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ उमा शर्मा की नेतृत्व में धोली प्याऊ स्थित शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में 8 मई को मां वैष्णो देवी विद्या मंदिर स्कूल मैं भगवान परशुराम चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा 9 मई को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन रोड स्थित राधा माधव इंटर कॉलेज मथुरा पर संपन्न होगा I
यह तीनों दिन के कार्यक्रम प्रातः है 8:00 बजे 11:00 बजे तक संपन्न होंगे 10 मई भगवान परशुराम प्रादुर्भाव दिवस एवं पुष्पांजलि समारोह प्रधान कार्यालय लाल दरवाजा स्थित वाटी वाली कुंज पर प्रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा जिसमें जन-जन के आराध्य भगवान परशुराम पर गोष्ठी का आयोजन एवं विप्रो का सम्मान भी किए जाएंगे 11 मई को महंत परमेश्वर दास जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को पुस्तक वस्त्र गिफ्ट आदि प्रदान कर पांच दिवसीय समापन होगा बैठक में कार्यक्रमों हेतु अलग-अलग संयोजक बनाए गए हैं बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर जमुना शर्मा, पूनम भार्गव डॉक्टर सीमा मिश्रा ,नीतू भार्गव अनुभा भार्गव, रजनी भट्ट, अंजू गौतम, डॉक्टर उमा शर्मा, अनुपम भार्गव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I