जनचेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव
नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के बाद जिन नई ग्राम पंचातयों को महानगर क्षेत्र में सम्मलित किया गया है उन ग्राम पंचायतों की सरकारी भूमियों को चिन्हित करने के साथ ही उनकी निगरानी बढा दी है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने संपत्ति प्रभारी सहायक नगर राकेश कुमारी त्यागी के साथ नगर निगम की खाली पड़ी भूमियों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम तारसी गांव में निगम की भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को भूमि की संघन निगरानी करने को निर्देशित किया। जिससे भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा न हो सके। इसके उपरांत वृंदावन छटीकरा मार्ग पर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। तदोपरांत नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग में अधिकृत संस्था के माध्यम से किए जा रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि से कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई एवं कड़ी चेतावनी दी गई कि संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत वृंदावन में सोभरी वन के निकट निगम की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त भूमि पर पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए। वृंदावन जोन कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में निर्देशित किया गया कि आगामी जन्माष्टमी एवं मुड़िया पूर्णिमा मेला पर्व पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन के दृष्टिगत संपूर्ण वृंदावन के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए एवं अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही के उपरांत संबंधित थानों में सूचना दे दी जाए जिससे अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो।