सिम्स हॉस्पिटल में केक काटकर मनाया गया डॉक्टर्स डे सिम्स हॉस्पिटल में चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य 15 दिन तक नि:शुल्क ओपीडी

Spread the love

जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने केक काटकर चिकित्सक दिवस मनाया और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईयाँ दी। इसके साथ ही सिम्स हॉस्पिटल में चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सभी विभागों की नि:शुल्क ओपीडी रहेगी, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 20% की छूट रहेगी और अत्याधुनिक एमआरआई जीई सिग्ना क्रिएटर 3टी (प्लेटफॉर्म) पर 50% का डिस्काउंट 15 जुलाई तक दिया जायेगा।

इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हमे अपने डॉक्टर्स पर गर्व है जो दिन रात मरीजों का इलाज करके रोगियों को जीवनदान देते हैं। सिम्स हॉस्पिटल में ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सभी विभागों की नि:शुल्क ओ.पी.डी. 1 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक रहेगी। नि:शुल्क ओपीडी में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, हृदयरोग, किडनी रोग, हड्डीरोग, बालरोग, स्त्रीरोग, कैंसर रोग, जनरल सर्जरी, छातीरोग, इंटरनल मेडिसिन, नेत्ररोग विभाग, यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा, दंतरोग, फिजियोथेरेपी तथा आहार विभाग के अनुभवी चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दे रहे हैं। सिम्स है तो मुमकिन है।