पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

Spread the love

जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रभारी निरीक्षक बरसाना के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बरसाना क्षेत्र के बृषभान कुण्ड पर रहने वाले तीन बच्चें घर से बिना बताये चले जाने पर परिवारीजनों के द्वारा तलाश करने पर नहीं मिलने पर थाना बरसाना पुलिस को बच्चों के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी कि तीनों बच्चें जिनकी उम्र करीब 10 वर्ष से 14 वर्ष के बीच है घर से बिना बताये चले गये हैं । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों बच्चों को तलाशने के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनाकर खोजबीन शुरू की ।

तीनों टीमों ने अलग अलग तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से प्राप्त सूचना के आधार पर तीनों बच्चों को गोवर्धन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस के इस सराहनीय प्रयास पर परिजनों द्वारा बार-बार धन्यवाद भी दिया बच्चों को बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार उपनिरीक्षक रजत दुबे उप निरीक्षक यू0टी मयंक आदि रहे.