नागपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अजित पवार गुट का दावा

Spread the love

नागपुर. विधानसभा चुनाव में जिले की 3 सीटों पर राकां अजित पवार गुट अपना दावा ठोक रही है। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल ने शनिवार को नागपुर में अपने निवास पर शहर व जिले के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी ने शहर सिटी के उत्तर व पश्चिम नागपुर और जिले की काटोल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने की मांग की। पटेल ने सभी को आगामी चुनाव तैयारी में पूरी ताकत से जुटने के साथ ही संगठन के विस्तार व मजबूतीकरण के निर्देश दिये हैं। शहर अध्यक्ष व प्रवक्ता प्रशांत पवार ने बताया कि हमने अपनी भावनाएं अध्यक्ष के समक्ष रखी है। उन्हें बताया गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पूरी ताकत से कार्य कर रहे हैं। जल्द ही हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे।

पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर विधानसभा सीट में अपने उम्मीदवार उतारने की बात स्पष्ट हो गई तो कार्यकर्ताओं में जोश व नये उत्साह का संचार होगा। अब राकां अजित पवार गुट भाजपा व शिंदे शिवसेना के साथ राज्य सरकार में शामिल है। इसलिए सिटी व जिले की जिन सीटों पर कांग्रेस और राकां शरद पवार गुट के उम्मीदवार होंगे वहां राकां अजित पवार गुट के उम्मीदवार उतारे जाने चाहिए। बैठक में श्रीकांत शिवणकर, ईश्वर बालबुधे, आभा पांडे, राजेश माटे, रवि पराते, अरविंद भाजीपाले, राकेश बोरीकर, योगेश ठाकरे, संदीप सावरकर, जया देशमुख, विशाल खांडेकर, अनिल अहिरकर, आनंद सिंह सहित सभी सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीनों सीटों पर लड़ती रही है बीजेपी

राकां द्वारा उत्तर, पश्चिम नागपुर व काटोल सीट पर दावा कर भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है। क्योंकि उक्त तीनों सीटों पर हर चुनाव में वह अपना कैंडिडेट उतारती रही है। उत्तर नागपुर में तो 2014 में बीजेपी चुनाव भी जीत चुकी है। वहीं, काटोल में भी अनिल देशमुख को उनके भतीजे आशीष देशमुख बीजेपी की टिकट से टक्कर देकर पराजित कर चुके हैं। पश्चिम नागपुर की सीट से पहले बीजेपी के सुधाकर देशमुख विधायक रह चुके हैं। ऐसे में तीनों सीटें बीजेपी अपने सहयोगी दल राकां अजित पवार के लिए छोड़ेगी या नहीं यह कहना फिलहाल संभव नहीं है। बैठक में जिले की कम से कम दो सीटों पर तो निश्चित ही उम्मीदवार उतारने का निर्णय लेने की जानकारी है। बताते चलें कि जब कांग्रेस-राकां का गठबंधन था तब पटेल ने पूर्व नागपुर विस सीट पर दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने इनकार कर दिया था।