Carrier Zone कोचिंग इंस्टिट्यूट की अपार सफलता; विद्यार्थियों ने सपनो की मंजिल पर रखा कदम

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे

गोंदिया शहर में स्थित Carrier Zone संपूर्ण विदर्भ में काफी चर्चित इंस्टिट्यूट है. जहा के विद्यार्थी आउट ऑफ़ मार्क्स हासिल कर अपने माँ-बाप का नाम रोशन तो करते ही है साथ ही अपने सपने भी साकार कर जीवन के प्रगतिपथ की ओर अग्रसर होते है. विगत अनेक वर्षो से पुरे विदर्भ में यह चर्चित इंस्टीट्यूट होकर लगभग २०० किमी से विद्यार्थी यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है.जिनके लिए पुरे देश के उच्च शिक्षित शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा देते है और समय -समय पर शिक्षको का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सदैव मिलते रहता है.

हाल ही में संपन्न हुए MBBS विद्यार्थियों ने NEET की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. जिसपर Carrier Zone के संचालक झा सर ने जनचेतना के टीम को जानकारी देते हुए कहा की सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक समय पर नियमो का पालन किया जाता है. विद्यार्थियों को सहयोग और उनके सपने पुरे हो इसीलिए शिक्षा के माध्यम से उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है. शिक्षा एकमात्र ऐसी चीज है जिससे जीवन समृद्ध हो सकता है और शिक्षित व्यक्ती विभिन्न क्षेत्र में जाकर कीर्तिमान स्थापित करता है. शिक्षा हमारे अंदर के अंधकार को दूर करती है और Carrier Zone देश में शिक्षा का प्रमाण बड़े इसके लिए कार्य करता है. ऐसी जानकारी Carrier Zone के संचालक झा सर ने दी है.

Carrier Zone के संचालक झा सर का मानना है की गोंदिया में भी अब सब कुछ संभव है असंभव कुछ भी नही है अंदर से मजबूत होकर पढाई करना चाहिए और आनेवाले समय में गोंदिया का शिक्षा का स्तर बड़े स्तर पर जाकर Carrier Zone के माध्यम से ऊँचा होगा और देश में गोंदिया का नाम होना चाहिए इसके लिए हमारे प्रयत्न जारी है. ऐसा Carrier Zone के संचालक झा सर ने कहा.