जनचेतना/महाराष्ट्र/राहुल हटवार
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शरद पवार शामिल हुए. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के संतोषजनक नतीजों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती को सुनिश्चित करने के लिए सभी का योगदान बहुत ज्यादा जरूरी है. शरद पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर ये पोस्ट किया. इस पोस्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करेगी या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. शरद पवार के पोस्ट को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि फिलहाल इंडिया गठबंधन विपक्ष में ही बैठेगी.
शरद पवार के साथ इस बैठक में उनकी बेटी और बारामती लोकसभा सीट से फिर जीतकर आईं सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. शरद पवार के सहयोगी उद्धव ठाकरे की पार्टी से संजय राउत भी इस बैठक का हिस्सा बने. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी यानी इंडिया गठबंधन में शामिल शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की जोड़ी ने बीजेपी नीत एनडीए को सीटों के लिहाज से बड़ा नुकसान पहुंचाया है.
यूपी के बाद महाराष्ट्र ही वो राज्य है जहां पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बड़े झटके का सामना करना पड़ा है. पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस से भी कम सीटें मिली हैं. बीजेपी को नौ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई है. शऱद पवार की पार्टी को लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है.