अनंत चेतना/बालाघाट/तुलसी पटले
जिले की 6 विधानसभाओं में 31 अक्टूबर को नामांकन फार्म की जांच के बाद एक और 2 नवंबर को प्रत्याशियों के नामांकन फार्म उठाने का समय रखा गया था जिसमें दो नवंबर को दोपहर 3:00 बजे तक लगभग जिले की 6 विधानसभा में 7 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं जिसमें से लगभग 88 प्रत्याशी 6 विधानसभाओं में चुनावी मैदान में थे और 14 प्रत्याशियों के 6 विधानसभाओं में नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए थे जिस अनुसार लगभग 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे उसके बाद एक और दो नवंबर को 7 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र उठाने के बाद आप महज 67 प्रत्याशी ही 6 विधानसभा में चुनावी मैदान में है
आपको बता दे की विधानसभा चुनाव 2023 के अनुसार जिले की 6 विधानसभा में लगभग 88 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे जिसमें से 14 प्रत्याशियों की के फॉर्म निरस्त हो गए थे उसके बाद जिले की 6 विधानसभाओं में से 7 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन फॉर्म उठा लिया गया जिसके अनुसार अब जिले की 6 विधानसभा में 67 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में है जिसमे फार्म उठाने वाले प्रत्याशी के नाम ये है
बालाघाट विधानसभा से –
यदि बात करें 31 अक्टूबर को बालाघाट विधानसभा लगभग 22 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से दो प्रत्याशियों के नामांकन फार्म निरस्त हो गए हैं जिसमें सुरेश – आम आदमी पार्टी से और मौसम हरिनखेड़े – भाजपा के फार्म निरस्त हुये है अब महज 20 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बालाघाट विधानसभा से है नामांकन फार्म की जांच के बाद अब नामांकन फार्म उठाए जाने का क्रम शुरू हो गया है जिसमें 1 नवंबर और 2 नवंबर के 3:00 बजे तक बालाघाट-111 विधानसभा से 3 अभ्यीर्थियों ने नाम वापस लिये है। इनमें सोमेश्व।र उईके, दीपक पींचा और चेनाली बिसेन शामिल है। अब बालाघाट विधानसभा से मात्र 17 प्रत्याशी चुनावी मौदान में है जिनके नाम – इंडियन नेशनल कांग्रेस की अनुभा मुंजारे, बहुजन समाज पार्टी के कमलकिशोर राऊत, भारतीय जनता पार्टी के गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, आम आदमी पार्टी के शिव जायसवाल, बहुजन मुक्ति पार्टी के जितेन्द्र गोयल, पीपुल्सम पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दिनेश, नेशनल वर्ल्डप लीडर पार्टी के मोहन कुमार राऊत, जनता दल (युनाइटेड) के विजय कुमार पटले , मध्य(प्रदेश जन विकास पार्टी के अधिवक्ता सत्य प्रकाश शुल्केन, निर्दलीय प्रत्या शियों में अजेय विशाल बिसेन, इत्यादि शामिल है
वारासिवनी विधानसभा में –
वारासिवनी विधानसभा में अभी तक 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे जिनका नामांकन फार्म की जांच प्रक्रिया में किसी का भी नामांकन पत्र निरस्त नहीं किया गया इस हिसाब से वारासिवनी विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे एवं एक नवंबर और दो नवंबर को वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से एक नवंबर को किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन फॉर्म नहीं उठाया है और दो नवंबर को एक प्रत्याशी मुकेश बंसोड ने नाम वापस लिया है। अब भी वारासिवनी विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं जिनके नाम –
बहुजन समाज पार्टी के अजाब शास्त्रीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप अमृतलाल जायसवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विवेक विक्कीस पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डिलेन्द्रर पघरे, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), बहुजन मुक्ति पार्टी के इजि. हीरालाल भगत, निर्दलीय प्रत्या)शियों में चुन्नीा भाऊ धुवारे (कलार), दीपक पींचा को, मनोज मेहरबान (कलार), मनोज लिल्हाारे और डॉ. रामलाल मसराम को आदमी शामिल है
कटंगी विधानसभा में
कटंगी विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे किंतु एक प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म निरस्त होने के बाद कटंगी विधानसभा में महज 12 ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे 2 नवंबर को किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नामांकन फॉर्म नहीं उठाया गया है जिस अनुसार कटंगी विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनावी समर में है जिनके नाम – बहुजन समाज पार्टी के उदयसिंह पंचेश्वरर गुरुजी, भारतीय जनता पार्टी के गौरव सिंह पारधी, आम आदमी पार्टी के इंजी. प्रशांत भाऊ, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बोधसिंह भगत, समाजवादी पार्टी के महेश, बहुजन मुक्ति पार्टी के सदाशिव हरिणखेड़े , निर्दलीय प्रत्याकशियों में केसर, भरत मुलकराज आनंद, भौनेन्द्रम मिश्रीलाल डहरवाल, मुलकराज आनंद आदि
लांजी विधानसभा से –
विधानसभा लांजी में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिसमें से किशोर समरीते, करण सिंह नगपुरे, राजकुमार नागेश्वर का नामांकन निरस्त हुआ है। जिसके अनुसार अब लांजी विधानसभा में महज 10 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में थे किंतु एक और 2 नवंबर को किसी ने भी लांजी विधानसभा से अपना नाम निर्देशन पत्र नहीं उठाया है इस अनुसार अब लांजी विधानसभा से महज 10 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में है जिनके नाम – बहुजन समाज पार्टी के अशोक मरठे, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार कर्राहे, इंडियन नेशनल कांग्रेस की हीना लिखीराम कावरे, प्राउटिस्टं ब्लॉ क इंडिया के बसंत कुमार बोपचे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मोतीराम बिसराम बिसेन, निर्दलीय प्रत्याुशियों में ओमप्रकाश उर्फ ओम येड़े, चुन्नेडलाल सुदराम हरदे, ज्योमति ईश्व्र उमरे शामिल है
परसवाड़ा विधानसभा से –
परसवाड़ा विधानसभा की तो परसवाड़ा विधानसभा में कुल 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे किंतु पांच प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के बाद अब महज 11 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे थे और सोमिल भगत और रामकिशोर रणगिरे ने अपना नाम वापस लिया है जिस अनुसार अब कुल 9 प्रत्याशी चुनाव में सामिल है जिनके नाम – इंडियन नेशनल कांग्रेस के मधुभाऊ भगत, भारतीय जनता पार्टी के रामकिशोर (नानो), आम आदमी पार्टी के शिवशंकर यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कंकर मुंजारे, निर्दलीय प्रत्यारशियों में ओमप्रकाश पटेल, जीवन सिंह टेकाम, पुष्पेंन्द्र् पटले, ब्रजलाल टेकाम ,मुकेश बघेले शामिल है
बैहर विधानसभास से –
विधानसभा बैहर में कुल प्रत्याशी 14 चुनावी मैदान में थे जिसमें से तीन प्रत्याशी के फॉर्म निरस्त हो गए हैं जिसमे योगेंद्र उइके – कांग्रेस , आनंद सिंह मरावी – निर्दलीय , कोमल सिंह- निर्दलीय के फार्म निरस्त हुये है अब महज 11 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में थे और एक प्रत्याशी सुखसिंह नेताम, के फार्म उठाने के बाद अब कुल 10 प्रत्याशी चनाव में है जिनके नाम – भारतीय जनता पार्टी के भगतसिंह नेताम, कांग्रेस के संजय उइके, भारतीय कम्यु निस्ट पार्टी के अशोक मसीह धुर्वे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फत्तेरसिंह कमलेश, निर्दलीय प्रत्या शियों में डीलन सिंह कोडापे, दिपक उईके, बुधराम धुर्वे, रोशनी तिलगाम , सोनल सिरसाम , संजय मसराम शामिल है.