ना रोड ना रास्ते न नालिया और न ही पिने योग्य पानी कि व्यवस्था
बिरसी एअरपोर्ट प्रशासन के प्रति तीव्र रोष : पहली बारिश मे यह हाल है नागरिक हुए परेशान
जनचेतना/गोंदिया/विजेंद्र मेश्राम
गोंदिया तहसील के ग्राम बिरसी एयरपोर्ट के पुनर्वसन किये गये परिवार आज भी अनेक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की वजह से अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ससे उनमें भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण बिरसी एअरपोर्ट प्रशासन के माध्यम से १०६ परीवारो का पुनर्वसन किया गया उस जगह पर न तो रोड रस्ते है नही पानी के निकासी के लिए नालीयों का निर्माण किया गया यहि नहि पिने योग्य पानी से भी वंचित हैं. ऐसे मे बिरसी एअरपोर्ट प्रशासन को सवाल करते हुए यह प्रश्न निर्माण किया कि यह कैसा पुनर्वसन है जहा मुलभुत सुविधाओ से हम वंचित है इस संदर्भ मे बिरसी एअरपोर्ट प्रशासन व संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयों को पुनर्वसन परिवारो के माध्यम से अवगत कराया गया परन्तु अब इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है और दिनांक २८ जून सुबह हुई बारिश से पुनर्वसन कि गयी जगह पर घरो व आवागमन मार्ग तालाब की तरह जलमग्न हो गए है.यह बता दे कि २२ वर्षों कि प्रतिछा व संघर्ष के बाद १०६ परिवारों का पुनर्वसन किया गया और इतने वर्षों के बाद एअरपोर्ट प्रशासन कि ओर से पुनर्वसन हो के बाद मे भी आज गंभीर समस्याये बनी है अब इस वर्ष पहली ही बारिश ने पुनर्वसन हुए परिवारों के सामने संघर्ष निर्माण कर दिया है घरो के सामने तलाओ जैसा मंजर निर्माण हो गया है.
ग्राम पंचायत प्रशासन ने अनेको बार दिया निवेदन
ग्राम पंचायत प्रशासन के माध्यम से भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण बिरसी एअरपोर्ट प्रशासन को व इससे संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी निवेदन दिया गया परंतु अब तक इस समस्या का निराकरण प्रशासन द्वारा नहीं किया गया जिससे 106 परिवारों को पुनर्वसन के बावजूद भी मुलभुत समस्या बनी है यदि इसका निराकरण जल्दी नहीं किया गया तो ग्राम वासियों को लेकर आंदोलन करेंगे
– उमेशसिंह पंडेले उपसंरपच बिरसी एअरपोर्ट
कब होगा हमारी समस्याओं का निराकरण
पहली बारिश में घर को घरों के सामने तालाब जैसी स्थिति निर्माण हो गई है ऐसे में आवागमन करने के लिए हमेशा डर का माहौल बना रहता है बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन व संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समस्या की ओर ध्यान देकर जल्द ही निराकरण करे.