गोलू तिवारी हत्या मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार ; कुल ९ आरोपी

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे

पैसों के लेनदेन और पुरानी दुश्मनी के चलते 22 अप्रैल को रेत कारोबारी रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल आरोपियों की संख्या 9 हो गई है.

कुड़वा नाका के पास डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल बैंक के सामने गजानन कॉलोनी निवासी रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी (38) की पुरानी दुश्मनी और पैसों के लेन-देन के कारण दो बाइक पर सवार चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोंदिया निवासी पंकज उर्फ​मोनू गोविंद अग्रवाल (34) और कन्हारटोला-पांढराबोडी निवासी मुनेश तिलकचंद नागपुरे (19) आरोपियों के नाम है. न्यायालय ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है और पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को भंडारा जेल भेज दिया गया है.