जनचेतना/मथुरा/श्याम भार्गव
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में आये अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने प्रेम देवी अग्रवाल गर्ल्स इंटर कालेज, बी एस ए डिग्री कॉलेज,बी एस ए इंजीनियर कॉलेज तथा इस्लामिया इंटर कालेज का जायजा लिया गया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मथुरा जनपद को आवंटित अर्धसैनिक बल के ठहरने की जगहों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों व जिले को आवंटित अर्धसैनिक बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण किया।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने, आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने, कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आमजन को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा का भरोसा दिलाया। चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। सभी को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाएं न फैलने दें। अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।