जनचेतना/गोंदिया/आरती पारधी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर जिले में इस समय अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्रेकडाउन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 7 नवंबर को सालेकसा के पुलिस निरीक्षक बाबासाहब बोरसे को पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम खुडसंगटोला निवासी सुजीत हरू कापसे (31) के घर के बाथरूम की पंचों के समक्ष तलाशी ली तो बाथरूम में नीले रंग की पॉलीथिन में 0.850 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 18 हजार 700 रुपए आकी गई है। आरोपी के खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में अपराध क्र. 404 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (क), 20 (ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसी प्रकार दूसरी कार्रवाई बटटोला जंगल परिसर में की गई। जहां बटटोला निवासी सुरेश शालिकराम मरस्कोल्हे (37) को महुआ फुल की हाथभट्टी की शराब बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
आरोपी के पास से हाथभट्टी की शराब एवं शराब बनाने की सामग्री सहित कुल 15 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में अपराध क्र. 405/2023 महाराष्ट्र शराबबंदी कानून की धारा 65 (इ), 66 (1) (ब) (क) (ड) (फ) के तहत मामला दर्ज किया गया हैँ। उपरोक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाबासाहब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटील, सहायक उपनिरीक्षक संजय चौबे, रामेश्वर राऊत, पुलिस कर्मी विकास वेदक, अजय इंगले, जितेंद्र पगरवार, आरती आंबाडारे ने की है।