प्रतिनिधी/गोंदिया/विवेक हरिनखेड़े
गोंदिया तहसील के ग्राम सिवनी में डॉ.बाबासाहेब दलित वस्ती सुधार योजना के तहत मार्ग का निर्माण किया गया है. परंतु उपरोक्त मार्ग का निर्माण घटिया दर्जे का किया गया है ऐसी शिकायत प्राप्त हुई. जनचेतना न्यूज के प्रतिनिधी के द्वारा जब देखा गया की मार्ग के निर्माण में निकृष्टम दर्जे का मटेरियल सामग्री का उपयोग निर्माण में किया गया है और बिना मोज -माप के रास्ता का निर्माण कर दिया गया है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और विधायक सांसद के माध्यम से निधी उपलब्ध करवाई जाती है परंतु ठेकेदार के द्वारा लगातार ख़राब गुणवत्ता के सडक का निर्माण किया जा रहा है. जिसका खामियाजा जनप्रतिनिधी और विधायक सांसद को भुगतना पड़ता है. हाल ही में अनेक मार्ग क्षेत्र में ऐसे देखने मिले है जिस मार्ग का निर्माण १ महीने नही हुए वह रास्तो में गढ्ढे निर्माण या गड्ढे में तब्दील या मिट्टी में तब्दील हो जाते है.
संबधित विभाग के अभियंता भी इस तरफ ध्यान नही देते दिखाई दे रहे है. क्षेत्र में अनेक मार्गो का निर्माण हो रहा है परंतु सभी जगह पर अभियंता पहुँच भी नही पाते है. ठेकेदार के द्वारा फ़ोन पर ही संपर्क कर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाता है. ग्रामीणों के द्वारा मार्ग के निर्माण में अच्छे दर्जे के निर्माण की मांग की जाती है ताकि नागरिको को आवागमन करने में तकलीफों का सामना करना ना पड़े और मार्ग लंबे समय तक टिका रहे परन्तु उसके विपरीत ही दिखाई पड़ रहा है. अभियंता और ठेकेदार की संगमत और संबध की वजह से इस प्रकार के घटिया मार्ग का निर्माण कार्य जनहित में जारी है.