जरुरी काम होने पर ही घर के बाहर निकले – अशोक (गप्पू) गुप्ता

Spread the love

गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी, के जिला उपाध्यक्ष, अशोक (गप्पू) गुप्ता, ने नागरिको से किया आव्हान

जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे

चिलचिलाती धुप से अनेक लोग बीमार पड़ रहे है. साथ ही पानी की समस्या भी निर्माण हो रही है. जिले का तापमान ४५ डिग्री के ऊपर तक जा पहुंचा है. ऐसे गर्मी में केवल जरुरी काम होने पर ही घर के बाहर निकलना चाहिए और दिन भर भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें। तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी जैसे जलयुक्त फल और नारियल पानी का सेवन करें। सुबह जल्दी या शाम को देर से ही घर से बाहर निकलें। बुजुर्ग और बच्चे: इनका विशेष ध्यान रखें। ऐसा आव्हान अशोक (गप्पू) गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, गोंदिया ने नागरिको से आव्हान किया है.

अनेक जगहों पर पानी की किल्लतो का सामना करना पड़ रहा है इस हेतु पानी का भी कम से कम उपयोग होना चाहिए ताकि पानी की दिक्कत निर्माण ना हो और सरकार ने इसपर नियंत्रण करने के लिए पानी संचित करने के लिए उपाययोजना करना आवश्यक है. दिनोंदिन तापमान में वृद्धि होते दिखाई पड़ रही है जिससे विकट परिस्थितयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा भी गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी, के जिला उपाध्यक्ष, अशोक (गप्पू) गुप्ता, ने कहा है.