स्वतंत्रता दिन के अवसर पर इंजि राजीव ठकरेले की अनेक जगहों पर ध्वजारोहण निमित्त उपस्थिती

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे : – गोंदिया विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि.राजीव ठकरेले ने १५ आगस्त के अवसर पर गोंदिया शहर के सनशाइन कान्वेंट, रानी अवंती बाई लोधी चौक रिंग रोड गोंदिया, रानी अवंती बाई लोधी गार्डन टीवी टोली गोंदिया, राजीव गांधी चौक गोंदिया, सरदार वल्लभभाई पटेल चौक गोंदिया, में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ध्वज को वंदन कर अनेक जगहों पर उनके हस्ते ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ध्वजारोहण के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि.राजीव ठकरेले ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की आज जिन महापुरुषों की बदौलत हमें स्वतंत्रता मिली है आज उन्हें मैं अभिवादन करता हूँ. महापुरुषों ने समय-समय पर जनजागृती और जागृति फ़ैलाने का कार्य अपने जीवनकाल में किया. अनेको ने  देश के लिए कुर्बानी दी अनेक परिवार इस आजादी के लढाई में शहीद हो गए अपने परिवार को देश के खातिर छोड़ गए उन शहीदों को नतमस्तक करता हूँ ऐसा कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि.राजीव ठकरेले ने कहा.

इसी अवसर पर उन्होंने यह भी बताया की समय-समय पर हमें जागने की आवश्यकता है यदि हम अभी नही जागे तो यह हमारा समाज भी एक दिन गुलाम हो जाएगा और देश के संविधान निर्माता विश्वरत्न, महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकरजी ने कहा है की परिवर्तन यह संसार का नियम है इसीलिए इंसान ने परिवर्तन करना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में और अन्य खेल कूद, सामाजिक क्षेत्र में विद्यार्थियों ने महारथ हासिल कर अपना नाम, स्कुल का नाम और अपने माता पिता, शिक्षको का गाँव का, राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए ऐसा भी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि.राजीव ठकरेले ने कहा.