पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम माकडी के 5 आपदाग्रस्त परिवारों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजुर

Spread the love

अनंत चेतना/ गोंदिया/आरती पारधी

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम माकडी के निवासी तथा मकान में आग लगने से आपदाग्रस्त श्री तिलकचंद बेनिराम तुरकर, नरेश बेनिराम तुरकर, घनश्याम बेनिराम तुरकर को 50-50 हजार रूपये प्रत्येक तथा भेजनलाल नंदलाल हनवते एवंम गुनिलाल नंदलाल हनवते को 25-25 हजार रूपये प्रत्येक की दर से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुल 2.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजुर की है। सहायता राशी की मंजुरी का आदेश आज (ता.2) पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आपदाग्रस्तों को सौंपा। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच रंजीत भालाधरे उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि, गत 2 माह पुर्व गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माकडी में ५ मकानों में आग लग गई थी, जिससे आपदाग्रस्त नागरीकों का बडा नुकसान हुआ था। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी स्वरूप विशाल अग्रवाल, जिप सदस्य शांताबाई देशभ्रतार, पुर्व पस सदस्य जगतराय बिसेन, तालुका महामंत्री अर्जुन नागपुरे एवंम ग्राम के सरपंच रणजीत भालाधरे आदि ने घटनास्थल का दौरा कर, पुरी स्थिती से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को अवगत कराया तथा आपदाग्रस्तों को शासन से आर्थिक मदत दिलाए जाने का अनुरोध किया था।

क्षेत्र के किसानों के मकान जलने से हुए नुकसान हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इन आपदाग्रस्तों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदत दिये जाने के लिये, जिला प्रशासन स्तर पर प्रयत्न किये तथा शिफारशसह प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को मंजुरी हेतु प्रेषित कराया तथा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर आपदाग्रस्तों को आर्थिक सहायता हेतु 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की, यह विशेष उल्लेखनीय है।

आपदाग्रस्तों को 2 लाख रूपये की राशी मंजुरी का आदेश सौंपे जाने के अवसर पर ग्राम माकडी के सरपंच रंजित भालाधरे, शोभाराम भोयर, मधुभाऊ हनवते, माकडी पुर्व सरपंच त्रिवेणीबाई भरतलाल हनतवे, पुर्व उपसरपंच संगिताबाई भगत, ग्राप सदस्य दिलीप ठाकरे, माधवराव करचाल, विलास भालाधरे, रमेश नशिने, धुवेदास वासनिक, तुरेन्द्र ठाकरे, तालिक भगत, अमृत भालाधरे, टिवरू उईके, भेजनलाल टेकाम, विद्याताई भोयर, भागरताबाई उईके, प्रतिष्ठित युवा कार्यकर्ता आशिषसिंह सोमेश्वरसिंह चौव्हान, डिंगम्बर मेहताजी तुरकर, चुन्नीलाल तुरकर, रेखलाल मुन्नालाल तुरकर, दिनेश गेंदलाल पटले आदि उपस्थित थे तथा सभी ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार माना।