जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर ,गस्त कर रहे सेना के वाहन पर कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को ,पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर, दीप प्रज्वलित कर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कठुआ में मारे गए, सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, विश्राम घाट पर अपने जिला कांग्रेस कमेटी व सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ दीप जलाकर उनकी सद्गति की कामना की और कहा कि जिस प्रकार से कश्मीर में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं, इससे यह सिद्ध होता है कि भारतीय जनता पार्टी की कश्मीर नीति बिल्कुल विफल हो चुकी है, सेना के जवानों पर आए दिन हमला होना हमारे देश की सेना के मनोबल को तोड़ता है यहां सेना के जवान मर रहे हैं, और हमारे देश के मुखिया विदेश दौरा कर रहे है , प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था एक सर के बदले 10 सर लाऊंगा और 56 इंच का सीना बताया था तो क्या हुआ उनके 56 इंची के सीने को और 10 सर को अभी तक एक भी नहीं ला पाए हैं , ये बात करते हैं हमारी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर एक लाख सैनिकों को सरेंडर करवा दिया,ये अभी तक कश्मीर मुद्दे पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाए हैं चाहे सेना के जवानों की शहादत डेली होती रहे, इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने कहा सेना के जवानों को जिस प्रकार से कायरतापूर्ण हमला कर उनकी हत्या आतंकवादी कर रहे हैं इससे उन्हें कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है ,हमारी सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है, किंतु केंद्र की भाजपा सरकार को हमारी सेना के जवानों की कोई फ़िक्र नहीं है, इन्हें एक जबरदस्त स्ट्राइक कर पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ,हम कठुआ में मारे गए सैनिकों को, पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर, दीप दान कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सेना के जवानों को श्रद्धांजलि प्रदान कर दीपदान करने वालों में:- नवीन नागर चतुर्वेदी, पार्षद अबरार कुरैशी,संजय अल्पाइन, अशोक शर्मा, सेवादल के प्रकाश शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष दीपक पाठक, कमल चतुर्वेदी मोला, विनोद आर्य, सीमा रानी, चिरागुद्दीन,पूरन सिंह राधा रमन उपाध्याय एडवोकेट ,बंटी सिद्धकी, गिरधारी, सलमान, सचिंद्र गौतम, मुकुल आर्य, सलीम, बाबू खान,आदि उपस्थित रहे।