जनचेतना/गोंदिया/विजेन्द्र मेश्राम
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खातिया मे विधायक विनोद अग्रवाल इनके अथक प्रयासो ११ करोड़ ७४ लाख रुपयो के अनेक विकास कार्य किये गये. जिसमे सबसे महत्वपूर्ण काम यह था कि ग्राम खातिया मे किसानो अपने कृषी माल को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता था अब गांव मे ही २५ लाख रुपयो कि लागत से कृषि गोडाउन बनने से किसानों यह समस्या दुर होगी. वही दुसरी ओर खातिया ग्राम मे महिलाओं के बचत गट भवन नही होने से सभा या अन्य अपना काम काज चलाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए विधायक विनोद अग्रवाल के अथक प्रयासो से महिलाओं के लिए बचत गट भवन का भी निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है इन दोनों ही कार्यो से किसानो व महिलाओं के बचत गट कि समस्या दूर हो गयी है साथ ही ऐसे अनेक विकास कार्या किये गये है.
प्रतिक्रिया
विधायक विनोद अग्रवाल के अथक प्रयासो से ग्राम खातिया मे विविध विकास कार्य किये गये है जिससे किसानों की व महिला बचत गट कि समसया दुर हुयी और जल्द ही विद्यार्थियों के सार्वजनिक वाचनालय कि समस्या भी दुर होगी उसके लिए भी कार्य प्रारंभ है. ललित अर्जुन तावाडे – संरपच खातिया
महिलाओं के लिए बचत गट भवन निर्माण होन से एक बडी समस्या हुयी हल
महिला बचत गट भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पुरा होने जा रहा है जिससे महीलाओं के बचत गटो कि सभा हो या अन्य कार्यो का काम मे निर्माण होनेवाली समस्याओ से निजात मिल जाएगी यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय है
योगीता योगराज गीरेपुंजे (आयसीआरपी महीला बचत खातिया)
ग्राम मे हो रहे अनेक विकास कार्य
विधायक विनोद अग्रवाल के अथक प्रयासो से विविध विकास कार्य ग्राम मे किये जा रहे है जिससे नागरिको की समस्या हल हो रही है यही नही धार्मिक क्षेत्र मे कार्य किये जा रहे है ग्राम खातिया शिव मंदिर मे १० लाख रुपये का कार्य, बुद्ध विहार खातिया मे १४ लाख रुपयो का कार्य उसी प्रकार शिव मंदिर चावड़ी,खातिया मे विविध मार्ग सिरमेटीकरण ,बचत गट भवन, कृषि गोडाउन आदि कार्य किये गये है
– देवानंद महारवाडे सामाजिक कार्यकर्ता खातिया