गर्मी से बेहाल नौनिहाल, डीएम अंकल अब तो करा दो छुट्टी; चिलचिलाती धूप में स्कूल से घर पहुंच रहे हैं रहे बच्चे

Spread the love

जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

गर्मी से हाल बेहाल है। इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को सतर्क किया है। छोटे छोटे बच्चे इस गर्मी में स्कूल जा रहे हैं। सुबह तो वह स्कूल के लिए निकल जाते हैं लेकिन जब दोपहर को चिलचिलाती धूप में घर लौटते हैं जो बच्चों के चेहरे तप रहे होते हैं और लाल पड़ जाते हैं। ऐसे में अभिभावक भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। जबकि विद्यालय अभी छुट्टी करने को तैयार नहीं हैं। बच्चों को हीट स्ट्रोक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा जिले के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया। भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अभिभावक भी चाहते हैं कि अब स्कूलों की छुट्टी हो जाएं जिससे उनके बच्चे किसी अनावश्यक परेशानी में पढ़ने से बच जाए