एटीवीएम से जारी टिकट से लगभग 22.75 करोड़ रुपये का राजस्व का अर्जन
जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव
आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल व वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में रेल यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के क्रम में सुविधाजनक टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। भारतीय रेल में रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। काउंटरों पर यात्रियों को लाइन लगाए बिना टिकट उपलब्ध कराने के माध्यमों में एटीवीएम और यू टी एस ऐप एक सरल और आसान विकल्प के तौर पर लोकप्रिय हो रहा है। एटीवीएम से रेलवे टिकट फैसिलिटेटर द्वारा, स्वतः रेलवे द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड/क्यूआर कोड से भुगतान करके ले सकते हैं। एटीवीएम पर स्मार्ट कार्ड के माध्यम से रेलवे टिकट लेने पर यात्री को 3 % की छूट भी मिलती है।
रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत भारतीय रेलवे द्वारा स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की शुरुआत की गयी। एटीवीएम टच स्क्रीन आधारित टिकटिंग कियोस्क हैं जो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके संचालित होते हैं। एटीवीएम से द्वितीय श्रेणी के टिकट और प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाते हैं। एटीवीएम से सीज़न टिकट जारी नहीं किए जाते लेकिन नवीनीकरण कराया जा सकता है। आगरा मंडल में वर्तमान समय में 09 स्टेशनों पर 24 एटीवीएम कार्यरत है एवं 22 नए एटीवीएम स्थापित करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। आगरा मंडल में आगरा कैंट पर 05, मथुरा जं. पर 05 ,आगरा किला पर 03 , ईदगाह पर 02 , राजा की मंडी पर 02 ,धोलपुर पर 02 , कोसीकलां पर 02 , होडल पर 01 तथा भूतेश्वर पर 02 एटीवीएम स्थापित किये गए हैं।
आगरा मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में एटीवीएम टिकट से 22.75 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व जिसमे आगरा कैंट पर 9.88 करोड़ रुपए , मथुरा जं. पर 7.6 करोड़ रुपए , आगरा किला पर 4.7 करोड़ रुपए , ईदगाह पर 3.1 लाख रुपए, राजा की मंडी पर 21.55 लाख रुपए, धोलपुर स्टेशन पर 15.37 लाख रुपए, कोसीकलां स्टेशन पर 1.86 लाख रुपए तथा भूतेश्वर पर 11.26 लाख रुपए से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया है । उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |