श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर शीघ्र फ़िल्म निर्माण

Spread the love

फिल्म में आक्रांताओं, मन्दिर तोड़ने और ऐतिहासिक तथ्यों की दी जाएगी जानकारी

पीपीपी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी फिल्म ; महेन्द्र प्रताप सिंह व श्रीप्रकाश पाटिल होंगे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होंगे गौरव मिश्रा

जन चेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

श्रीकृष्ण जन्मस्थान की लड़ाई लड़ रहे तथा फ़िल्म के प्रोड्यूसर एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम से एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश पाटिल और डायरेक्टर गौरव मिश्रा होंगे।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके मन में हमेशा से एक टीस थी, जो भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है, वहां पर एक संपूर्ण मंदिर का निर्माण हो इसीलिए उन्होंने जन्मभूमि की लड़ाई शुरू की है और अब वह इस लड़ाई को जीत कर रहेंगे। इसके लिए वह एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं इस फिल्म के माध्यम से पूरे विश्व को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सही जानकारी मिलेगी, फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। फिल्म प्रोड्यूसर प्रकाश पाटिल ने बताया कि यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित है और हम मुंबई से आकर ब्रज के कौने कोने को इस फिल्म में दिखाएंगे, उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से हम पूरे मामले की गहराई तक जाने का प्रयास करेंगे और सच्चाई को सबके सामने उजागर करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर गौरव मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म ऐतिहासिक होगी और फिल्म के संपूर्ण भाग में श्रद्धा और प्रेम के साथ-साथ इतिहास का भी समावेश होगा फिल्म में हम कानून लड़ाई की भी जानकारी देंगे। फ़िल्म की कोरियोग्राफर माया मिश्रा ने कहा कि फ़िल्म में प्रेम, भक्ति, अध्यात्म व देशभक्ति का समन्वय होगा, जिसे देख दर्शकों में न केवल फ़िल्म के प्रति अपितु श्रीकृष्ण जन्मभूमि के प्रति भी नई सोच विकसित होगी।

इस अवसर पर प्रोडक्शन हाउस पीपीपी प्रोडक्शन के कॉस्ट्यूम डिजाइनर व स्टाइलिश – अंशु जायसवाल, एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर मोनू राजावत,क्रिएटिव प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर माया मिश्रा, लाइन प्रोड्यूसर गोपाल ठाकुर उपस्थित रहे।