अनंत चेतना/गोंदिया : गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी के नागरिको को दूषित जल की जलापूर्ति की जा रही है. जिससे नागरिको को जान का खतरा निर्माण हो सकता है. गर्मी के दिन में भी नागरिको को दूषित जलापूर्ति की जा रही थी परंतु पानी की किल्लत के वजह से ग्राम पंचायत प्रशासन पर नागरिको ने सवाल नही उठाया और भीषण गर्मी में जलस्तर कम होगा यह उम्मीद से नागरिको ने प्रशासन पर सवाल नही उठाया परंतु बरसात के दिन आने के बावजूद भी ग्राम पंचायत ने इसकी सुध नही ली और साफ़ सफाई की ओर ध्यान नही दिया इसी वजह से यह दूषित पानी की जलापूर्ति ग्राम के नागरिको को हो रही है ऐसा प्रतीत होता है.
दूषित पानी के वजह से नागरिको को अनेक बीमारियाँ हो सकती है और जान को खतरा निर्माण भी हो सकता है. एक ओर सरकार और आरोग्य विभाग बरसात के पूर्व साफ- सफाई और शुद्ध पानी पिने के निर्देश देती है ताकि अपना संतुलन और स्वास्थ्य ठीक रहे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के विपरीत रावणवाड़ी का प्रशासन दिखाई पड़ रहा है.ग्राम के नागरिको ने दूषित जल की जलापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन से मांग की है की पानी की दूषित जलापूर्ति को रोककर इसका कोई उपाय करे अन्यथा ग्राम पंचायत के खिलाफ में ग्राम पंचायत के सामने आंदोलन किया जायेगा ऐसी चेतावनी दी है.
प्रतिक्रिया
गर्मी में भी ऐसा ही हाल रहता है, कभी पानी मिलता है कभी नहीं, 8 दिनों से लगातार ऐसा दूषित पानी आ रहा है नल से, मजबूरन ऐसे दूषित पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामपंचायत पदाधिकारीयो पर कार्यवाही होनी चाहिये।
राजू लिल्हारे ग्रामीण रावनवाड़ी