बेहिसाब हो रही बिजली गुल, बिल फिर भी फुल

Spread the love

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिकारियों के नहीं उठ रहे फोन

जनचेतना/म्रथुरा/श्याम बिहारी भार्गव

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी है। शनिवार की सुबह से देर रात और रविवार की सुबह तक बिजली का आना जाना लगा रहा। 24 घंटे में 10 से 12 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल पा रही है। इससे परेशान लोग बिजली विभाग के अभियंताओं और कंट्रोल रूम में फोन कर बिजली कब आयेगी। इसकी जानकारी लेने में जुटे रहे। लेकिन लापरवाह कर्मचारी फोन बंद कर आराम फरमाने में व्यस्त रहे। जबकि प्रदेश सरकार ने फोन पर उपभोक्ताओं के जवाब देने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है। कहीं फेज कटने के कारण बिजली गुल रही तो कहीं लो वोल्टेज ने परेशान किया। बिजली विभाग के कर्मचारी बेहाल करने वाली गर्मी में खराबियों को दूर करने में जुटे रहे।

सब स्टेशनों से निकलने वाले सभी फीडरों में लोड बढ़ा हुआ है। कभी कभी लोड इतना बढ़ जा रहा है कि बिजली विभाग के अभियंता सिस्टम को बचाने के लिए लाइन बंद कर दे रहे हैं। एक बार लाइन बंद होने के बाद लोड को मेंटेन करने के लिए बार बार सप्लाई बंद करनी पड़ रही है। रात भर बिजली के आने का इंतजार करते रहे। जनरल गंज, कृष्णापुरी , सदर बाजार, होली गेट, आर्य समाज रोड, होली गेट चौराहा, कोतवाली मार्ग, क्वालिटी चौराहा, डेम्पियर नगर आदि क्षेत्रों में बिजली आती जाती रही।

वर्जन
रात में ब्रेकर में दिक्कत आई थी। जिसकी वजह से कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। अब सही करा दिया गया है। एसडीओ और जेई मौके पर थे फॉट को सही करा रहे थे इसलिए फोन नहीं उठा होगा।
-आशीष गुप्ता अधिशासी अधिकारी मथुरा कैंट