जनचेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार
धार्मिक नगरी वृंदावन में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दूषित पेयजल और खाद्य पदार्थ सेवन करने से आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिन्हे सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के जिला बैतूल के गांव तवा काठी से 18 श्रद्धालुओं का समूह रविवार की सुबह वृंदावन के गौशाला नगर स्थित नित्यानंद आश्रम पहुंचा। बुधवार की शाम श्रद्धालुओं ने नगर निगम चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी ढकेलों से खरीदकर खाद्य पदार्थों का सेवन किया।
साथ ही वहां मौजूद नल से पानी पीया। इसके बाद देर रात करीब एक बजे समूह में से नौ लोगों को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर उनके साथियों ने सभी रोगियों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हे मौजूद चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार मुहैया कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जहां दो लोगों को तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जबकि असीम राय,मेघा कराती,मंजू राय,मंजू डाकुआ रानी, वाला राय,आरती मिस्त्री,प्रभाती सरकार को भर्ती कराया गया है।