जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
उत्तर प्रदेश में भू- जल संरक्षण जागरूकता के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में जोर शोर से अपनी सहभागिता करते हुए राजकीय संग्रहालय मथुरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । राजकीय संग्रहालय द्वारा 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, विषय पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भू जल संरक्षण हेतु वार्ताएं एवं समापन कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रमों के आयोजन में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की विशेष भूमिका रही ।
विभिन्न कार्यक्रमों एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में अमरनाथ की छात्रा – आस्मां, राधा गुप्ता,शिवांगी, सलोनी,पूनम,दुर्गेश, सांत्वना ने शानदार प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में संग्रहालय के उपनिदेशक श्री योगेश कुमार ने कहा कि भूजल का संरक्षण आज के युग की महती आवश्यकता है। हम आने वाली पीढियां को जल का उपहार तो दे ही सकते हैं। जल है,तो कल है। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रवक्ता मांडवी राठौर ने कहा कि अतीत में अनेक सभ्यताएं पानी की कमी के कारण नष्ट हो गई। ऐसा ना हो कि भविष्य के भारत के सामने भी यह संकट उत्पन्न हो जाए, अतः आज ही हमें जागना होगा। भूजल संरक्षण सप्ताह के आयोजन में राजकीय संग्रहालय के विभिन्न अधिकारी शैलेश कुमार, प्रधान सहायक, मनीष कुमार, बिक्री सहायक, अनितेश वार्ष्णेय, कनिष्ठ सहायक, रचना, कनिष्ठ सहायक, ज्योति, का सहयोग सराहनीय रहा.