शिवसेना की मांग पर सफलता; प्रीपेड मीटर पर सरकार का फैसला आखिरकार वापस

Spread the love

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख पंकज एस यादव ने निवेदन देकर आंदोलन की दी थी चेतावनी

जन चेतना/गोंदिया/शुभम निपाने

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाये जा रहे हैं, लेकिन ये प्रीपेड मीटर आम गरीब परिवारों के लिए खतरनाक हैं. एक तरफ रोजमर्रा की जिंदगी में बढ़ती महंगाई से हर व्यक्ति परेशान है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा यह बोझ डाल दिया गया है. इसके लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गोंदिया की ओर से प्रीपेड मीटर का विरोध करते हुए निवेदन दिया गया था. और अगर प्रशासन ने ये मीटर लगाना बंद नहीं किया तो शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. ऐसी चेतावनी शिवसेना गोंदिया जी प्रमुख पंकज यादव ने दी. नौबत ये आ गई है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ने सकारात्मकता दिखाते हुए उस फैसले को वापस ले लिया है. अब इस मीटर से सभी नागरिकों को राहत मिलेगी. प्रीपेड मीटर का निर्णय नागरिकों के लिए जान लेने जैसा था। यदि कोई गरीब परिवार गर्मी के दिनों में मीटर रिचार्ज नहीं कराता है तो उसके घर में बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा। इसके अलावा जो नागरिक बीमार हैं उनके यहां कनेक्शन नहीं मिलेगा घर, उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा और इससे जीवन को भी खतरा हो सकता है।

राज्य की सरकार को ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे नागरिकों को परेशानी उठानी पड़े और समय-समय पर इस महायुती सरकार द्वारा लोगों को परेशान करने के लिए कई फैसले लिये गये हैं लोगों को न्याय दिलाने के लिए और लोगों के हित के लिए इस सरकार के सामने विरोध प्रदर्शन की भूमिका, गोंदिया के जिला प्रमुख शिव सेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने आश्वासन दिया है कि शिव सेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) हमेशा तैयार रहेगी।